तेरे लिए बैठें है अपना मुख मोड़ के
तेरे लिए बैठे है सबसे नाता तोड़ के
क्या हुई खता ऐसी मुझसे
तुम रूठ गए खुदसे जैसे
गलती तो होती रहती है
क्यों तोड़ती हो इन रिश्तों को
कोई कमी बताके तुम मुझमें
न जाने
क्यों बेगाना सा करती हों
जब आँसू तेरे आते थे
तब आँसू मेरे गिरते थे
न रोने दिया कभी तन्हा तुझे
फिर भी , न जाने क्यों
कोई कमी बताके यूँ
बेगाना सा करते हों ।
कुछ कमी तो सबमे रहती हैं
इन अपनो में उन् गैरों में
रिश्तों को छोङा जाता नहीं
इन्हें प्यार से पकड़े रहते है
फिर भी , कोई कमी बताके क्यों
यु बेगाना सा करती हो |
तेरे लिए बैठे है सबसे नाता तोड़ के
क्या हुई खता ऐसी मुझसे
तुम रूठ गए खुदसे जैसे
गलती तो होती रहती है
क्यों तोड़ती हो इन रिश्तों को
कोई कमी बताके तुम मुझमें
न जाने
क्यों बेगाना सा करती हों
जब आँसू तेरे आते थे
तब आँसू मेरे गिरते थे
न रोने दिया कभी तन्हा तुझे
फिर भी , न जाने क्यों
कोई कमी बताके यूँ
बेगाना सा करते हों ।
कुछ कमी तो सबमे रहती हैं
इन अपनो में उन् गैरों में
रिश्तों को छोङा जाता नहीं
इन्हें प्यार से पकड़े रहते है
फिर भी , कोई कमी बताके क्यों
यु बेगाना सा करती हो |