TOKEN OF LOVE
<<<LAST BUT NOT THE LEAST >>>
तेरी आवाज तेरी बात
के हम दीवाने है
कुछ बात तो हम में भी है
जिससे आप अनजाने है और
हुए हम बेगाने हैं ।
लवो पे हँसी तेरी है
एहि बात फिर से मेरी है
जिससे आप अनजाने है और
हुए हम बेगाने हैं ।
बात तेरी कुछ ऐसी है
जिसके वजह से हर बार ,
और बार बार
सिर्फ तू मेरी हैं ।
न मान तू अपना हमें
न जान तू अपना हमें ,
हम तो बस वही ठहरें है
जहाँ कभी तू ठहरी थी ।
न रोकूंगा कभी तुझे
न सोचूंगा कभी तुझे
बस बार बार और हर बार
मैं मिलूँगा एहि तुझे ।
न आदत है किसी को
ऐसे सताने के,
वो तो तू थी जो
बस बहाने थे ,
तेरे पास आने के ।
तू खुश है तो
गम में हम भी नहीं
तू गुस्सा है लेकिन
नाराज़ हम नहीं ,
बस नम हो जाती है ये पलकें हमारी
जिस वक़्त तेरी चाहत ...,
और तू पास नहीं ।
छड्ड तो तू भी नहीं सकती
छड्ड तो मई भी नहीं सकता
नजाने कैसा प्यार रहा
जो तूने तो छड्ड ही दिया और
मैनु यु तज ही दिया ।
क्या नहीं आयी,
तुझे मेरी बातें याद ;
क्या नहीं सताई मेरी कोई याद ,
उन लम्हों की खातिर ही सही ,
ना करती फिर से इंकार। ....
इस बार उस बार। ..हर बार और बार बार। ...
<<<LAST BUT NOT THE LEAST >>>
के हम दीवाने है
कुछ बात तो हम में भी है
जिससे आप अनजाने है और
हुए हम बेगाने हैं ।
लवो पे हँसी तेरी है
एहि बात फिर से मेरी है
जिससे आप अनजाने है और
हुए हम बेगाने हैं ।
बात तेरी कुछ ऐसी है
जिसके वजह से हर बार ,
और बार बार
सिर्फ तू मेरी हैं ।
न मान तू अपना हमें
न जान तू अपना हमें ,
हम तो बस वही ठहरें है
जहाँ कभी तू ठहरी थी ।
न रोकूंगा कभी तुझे
बस बार बार और हर बार
मैं मिलूँगा एहि तुझे ।
न आदत है किसी को
ऐसे सताने के,
वो तो तू थी जो
बस बहाने थे ,
तेरे पास आने के ।
तू खुश है तो
गम में हम भी नहीं
तू गुस्सा है लेकिन
नाराज़ हम नहीं ,
बस नम हो जाती है ये पलकें हमारी
जिस वक़्त तेरी चाहत ...,
और तू पास नहीं ।
छड्ड तो तू भी नहीं सकती
छड्ड तो मई भी नहीं सकता
नजाने कैसा प्यार रहा
जो तूने तो छड्ड ही दिया और
मैनु यु तज ही दिया ।
क्या नहीं आयी,
तुझे मेरी बातें याद ;
क्या नहीं सताई मेरी कोई याद ,
उन लम्हों की खातिर ही सही ,
ना करती फिर से इंकार। ....
इस बार उस बार। ..हर बार और बार बार। ...