........ My Lovely Sister......
मेरी प्यारी दीदी -पूजा
कहती सुनती ,
थोड़ा कम समझती ये बच्ची
रह रह के पगली सी बच्ची
सताती डराती ये बच्ची
बुलाओ,
तो पास न आती ये बच्ची
कहने से कतराती बच्ची
जानबूझकर क्यों शर्माती ये बच्ची
पगली सगली भोली से बच्ची
डरती नहीं डराती ये बच्ची
हस हस के घबराती ये बच्ची
बात करो तो शर्माती बच्ची
कुछ न कहो तो सताती ये बच्ची
पास आकर भाग जाती ये बच्ची
घर बुलाकर खुद खा जाती बच्ची
शर्माकर फिर खुद किस्से सुनाती ये बच्ची
हसती शर्माती इतराती मेरी प्यारी सी बच्ची
मुंबई बुलाती रहती ये बच्ची
बार बार एहि कहती रहती बच्ची
पगली सी भोली सी
मेरी प्यारी सी बच्ची
सदा याद आती मेरी ----ये बच्ची .....
No comments:
Post a Comment