....My Lovely Sister 2 (मेरी प्यारी दीदी 2).........
मेरी प्यारी दीदी
छोटी सी बच्ची , प्यारी सी बच्ची
कभी रूठती कभी मनाती और सताती बच्ची
ना जाने कुछ सोच के थम सी जाती बच्ची
हँसती रहती गाती रहती रह रह के ये बताती रहती
खेलती ऐसे जैसे कच्ची पक्की बच्ची
बड़े बड़े काम यु ही कर जाती बच्ची
ध्यान देती, बड़े बच्चो की ये बच्ची
याद आती कभी रुलाती ये बच्ची
गा गा के भी सुलाती ये बच्ची
रह रह के अब बहुत याद आती ये बच्ची
पतली सी हलकी सी बहती रहती ये बच्ची
गंगा जमुना सरस्वती की ये बच्ची
कभी सुनी कभी हरी भरी ये बच्ची
आदतों से भली पूरी ये बच्ची
सबको रिझाती ये बच्ची
सुधाकर की छोटी सी बच्ची
सदा मुस्कुराती रहे ये बच्ची
याद दिलाते रहे ये अच्छी अच्छी
शरारते इसकी कच्ची पक्की
पगली सी प्यारी सी ये बच्ची
सदा मुस्कुराती रहे ये बच्ची
कच्ची पक्की अच्छी सच्ची
मेरी प्यारी बच्ची। ...
मेरी प्यारी दीदी
छोटी सी बच्ची , प्यारी सी बच्ची
कभी रूठती कभी मनाती और सताती बच्ची
ना जाने कुछ सोच के थम सी जाती बच्ची
हँसती रहती गाती रहती रह रह के ये बताती रहती
खेलती ऐसे जैसे कच्ची पक्की बच्ची
बड़े बड़े काम यु ही कर जाती बच्ची
ध्यान देती, बड़े बच्चो की ये बच्ची
याद आती कभी रुलाती ये बच्ची
गा गा के भी सुलाती ये बच्ची
रह रह के अब बहुत याद आती ये बच्ची
पतली सी हलकी सी बहती रहती ये बच्ची
गंगा जमुना सरस्वती की ये बच्ची
कभी सुनी कभी हरी भरी ये बच्ची
आदतों से भली पूरी ये बच्ची
सबको रिझाती ये बच्ची
सुधाकर की छोटी सी बच्ची
सदा मुस्कुराती रहे ये बच्ची
याद दिलाते रहे ये अच्छी अच्छी
शरारते इसकी कच्ची पक्की
पगली सी प्यारी सी ये बच्ची
सदा मुस्कुराती रहे ये बच्ची
कच्ची पक्की अच्छी सच्ची
मेरी प्यारी बच्ची। ...
No comments:
Post a Comment