Full of memories, Beauty of Life, Theme of life.....
अनसुने विचार
कुछ बहुत पास होक भी
दूर सा लग रहा है |
धीमी सी आवाज़ में कुछ तो कह रहा है
कभी समझ आरहा है
कही दूर जा रहा है |
थोड़ी उलझने है
मन खामोश सा गा रहा है
कही आहटे आरही है
कही बस आहटों सा हो जा रहा हु |
Post a Comment
No comments:
Post a Comment